डॉ. दिलीप जायसवाल ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

–विद्यार्थियों के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना, 26 नवंबर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज संविधान गौरव दिवस के मौके पर पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब को नमन करते हुए संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कहा कि हमारा संविधान-हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है जो कि संविधान सभा के अध्यक्ष थे। संविधान सभी नागरिकों को मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देने के साथ सरकार और उसके कार्यों की रूपरेखा स्थापित करता है।

उन्होंने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार डाॅ बाबा साहब अंबेडकर के सपने को पूरा करने में लगी है। बिहार भाजपा अगले दो महीने तक संविधान गौरव महोत्सव मनाएगी और बाबा साहेब ने जो संविधान दिया है, उनको लेकर लोगों के बीच जाएगी।”

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विद्यार्थियों के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Join us on:

Leave a Comment