:- रवि शंकर अमित!
अनुमंडल कार्यालय, बाढ़
(खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग)
आज दिनांक 26.11.2024 को अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य, आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की औचक जांच के क्रम में घोसवरी प्रखंड के पैजना पंचायत के ग्राम पैजना के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पंकज कुमार पंकज, अनुज्ञप्ति संख्या 161/16 के दुकान का जांच किया गया। जांच के क्रम में ई पॉश मशीन में भंडारित खाद्यान्न की तुलना में भौतिक रूप से 250 किलोग्राम अधिक खाद्यान्न पाया गया। इस बाबत जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जांच के क्रम में लाभुकों का व्यान भी दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त विक्रेता को लाभुकों का ई के वाय सी का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त समयागढ़ पंचायत के ग्राम समया के जन वितरण प्रणाली विक्रेता गोपेश्वर प्रसाद सिंह, अनुज्ञप्ति संख्या 417/16 के दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। गोपेश्वर प्रसाद सिंह के दुकान के जांच के क्रम में ई पॉश मशीन में भंडारित खाद्यान्न की तुलना में भौतिक रूप से विक्रेता के गोदाम में काफी मात्रा में (लगभग 136 बोरा) अतिरिक्त चावल भंडारित पाया गया, जो प्रथमदृष्टया काला बाजारी की आशंका को बल देता है तथा दुकान में खराब गुणवत्ता का चावल भी रखा हुआ पाया गया। इस बाबत जन वितरण प्रणाली विक्रेता से पूछने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जांच के क्रम में विक्रेता से सम्बद्ध लाभुकों का व्यान भी दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त विक्रेता को लाभुकों का ई के वाय सी का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। दोनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण पूछने की करवाई कि जा रही है। जांच के समय प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक घोसवरी भी उपस्थित थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समयागढ़ थाना का भी भ्रमण किया गया तथा थानाध्यक्ष को समयागढ़ थाना के नवनिर्मित भवन में थाना को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।