Search
Close this search box.

मानदेय और स्थायीकरण की मांग को लेकर पशु मित्रों का बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


पशु मैत्री कर्मियों ने आज अपनी मांगों के समर्थन में बीजेपी दफ्तर का रुख किया। ये कर्मी कई दिनों से मानदेय बढ़ाने और स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं। झारखंड की तर्ज पर 6000 रुपये मानदेय की मांग कर रहे इन कर्मियों का कहना है कि विभागीय मंत्री रेणु देवी द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बिहार में पशु मैत्री कर्मियों ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर अपनी मांगें दोहराई। इनकी प्रमुख मांग है कि उन्हें झारखंड के समान 6000 रुपये मानदेय दिया जाए और उनके कार्य को स्थाई किया जाए। फिलहाल इन्हें प्रति पशु जांच पर 4 रुपये ही मिलते हैं, जिससे प्रति दिन औसतन 600 रुपये कमाने के लिए उन्हें लगभग 150 पशुओं का परीक्षण करना पड़ता है।

पिछले कई दिनों से ये कर्मी विभागीय मंत्री रेणु देवी से मुलाकात करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। अब इन कर्मियों ने अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान खींचने के लिए बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
वाइट: प्रदर्शनकारी- पशु मैत्री कर्मियों

Leave a Comment

और पढ़ें