Search
Close this search box.

जहरीली शराब से अबतक 35 लोगों की मौत, 14 गिरफ्तार- डीआईजी की ब्रीफिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छपरा से
मुकुंद कुमार सिंह!

..सरण, छपरा डी आई जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जहरीली शराब से मरने वालों एवं इस कांड में संलिप्प्ट शराब तस्करों पर की गई कार्रवाई की दी जानकारी.
मसरख थाना एवं भगवानपुरहाट थाना की सीमावर्ती इलाकों में नशीले पर पदार्थ के सेवन से कल तक 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी एवं कई व्यक्ति बीमार हो गए थे इस संबंध में मसरख थाना कांड संख्या 578 बाते 24 एवं भगवानपुरहाट थाना कांड संख्या 412 बाते 24 दर्ज कर कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी शराब की बरामदगी करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के निर्देश पर दो एसआईटी टीम अनुसंधान टीम का गठन किया टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कल तक 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है उपरोक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त मंटू सिंह एवं दीपक चौधरी को सरण एवं सिवान जिला के विशेष टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के पश्चात उक्त दोनों अभिक्तों से पूछताछ के उपरांत यह पता चला कि दीपक चौधरी को उत्तर प्रदेश के महेश गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा स्पीड की आपूर्ति कराई जाती थी जो कि दीपक चौधरी के देखरेख में सीधा मंटू सिंह के निजी आवास बाली विष्णु पूरा मसरख पर उतर जाती थी और मंटू सिंह स्पिरिट खरीद कर अपने सहयोगी रुदल माझी रजनीकांत माझी मिथुन माझी के माध्यम से सारा नियम सिवान जिले के छोटे-छोटे शराब वेंडर को बेचा जाता था आपूर्ति करता महेश गुप्ता की गिरफ्तारी कर ली गई है घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है और मसरख थाना प्रभारी एवं भगवानपुरहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बाइट… सरण डीआईजी

Leave a Comment

और पढ़ें