Search
Close this search box.

मधुबनी में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस हुई सख्त, चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– मधुबनी जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती दिखाते हुए विभिन्न तरह की अभियान चला रही है। ऐसैं ही अभियान के द्वारा बासोपट्टी थाना की पुलिस ने इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के द्वारा लगातार दिन रात जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है। साथ ही रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इस कड़ी में थानाध्यक्ष के निर्देश पर प्रशिक्षु एसआई अलीशा सिंह ने हरलाखी-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित काली मंदिर के निकट वाहन चेकिंग करते देखा गया।इस दौरान पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख कर बाइक चालको में हड़कंप मच गया। वहीं कई वाहन चालकों को रोककर बाइक की डिक्की व कागजातों की जांच की गयी। साथ ही पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट व बिना कागजात के चालकों का चलन काटा गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रोज जगह बदल बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्राधिन बैंक, सीएसपी शाखा, पेट्रोल पंप, बाजार पर भी गस्त तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों में रात्रि गस्ती भी तेज कर दिया गया है। जिस से अपराध नियंत्रण के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसा जा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें