Search
Close this search box.

बेगूसराय पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जिले में विकास योजनाओं पर की चर्चा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय जिले के विकास योजनाओं को लेकर जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय के कारगिल विजय भवन में बैठक कि गई। इस बैठक में मंगल पांडे के अलावा खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद सर्वेश कुमार,विधान पार्षद मदन मोहन झा , विधायक कुंदन कुमार, विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर , डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष समेत अन्य पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के बाद मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सतत विकास के लिए काम कर रही है । इस विकास कार्य के लिए जिले के अंदर जो मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना और मुख्यमंत्री सेतू योजना के योजनाओं के चयन के लिए आज विधायकों, विधान पार्षद और जिला प्रशासन के साथ बैठक किया गया। सभी के सुझाव योजनाओं के संबंध में आए हैं। उसको स्वीकृत किया गया है अगले कुछ दिनों में उसकी योजनाओं को लेकर निर्णय किया जाएगा और जो स्वीकृति मुख्यालय से ली जाएगी इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई है। जिले में बहुत अच्छे तरीके से अस्पतालों के द्वारा लोगों की सुविधा दी जा रही है मरीजों को दवा की उपलब्धता का विषय हो या सीटी स्कैन की सुविधा देना हो डायलिसिस की सुविधा देने में चिकित्सा सुविधा देनी हो हर प्रकार की सुविधा उन लोगों के लिए बेहतर किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के अंदर ग्रामीण क्षेत्र के अंदर नए अस्पताल बनाने की आवश्यकता है नए क्षेत्रों में भी अस्पताल बनाने का काम चल रहा है । उस जगह पर जमीन उपलब्धता के लिए जानकारी मिली है। विभिन्न अस्पतालों का निर्माण कार्य चल रहा है उसका भी समीक्षा की गई है इन सारे कार्यों को आगे स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का कार्य कर रही है। मंगल पांडे ने कहा कि टीवी की दवा में कुछ कमी आई थी जिसमें सुधार हो गया है।

बाइट- मंगल पांडे, प्रभारी मंत्री

Leave a Comment

और पढ़ें