अवधेश कुमार/ गोपालगंज
गोपालगंज में अपराधियों ने घर के दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग किसान पर तेजाब से हमला कर दिया….घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुखहरण गांव में शुक्रवार की देर रात की है….तेजाब के हमले में गंभीर रूप से जख्मी किसान को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके एक आंख के नुकसान होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है….पीड़ित किसान स्व. भभीछन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामेश्वर सिंह बताये गये हैं….
परिजनों के अनुसार तेजाब से हमला करने वाले शख्स का नाम उदय सिंह और इसके पहले भी जमीन विवाद में उसने अपने भाईयों पर तेजाब से हमला किया था…पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए हमलावर की तलाश में जुट गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है….घटना के बाद से पीड़ित किसान का परिवार सहमा हुआ है…
सदर अस्पताल में ईलाज करनेवाले चिकित्सक डॉ दानिश अहमद ने कहा कि पीड़ित की हालत की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पटना रेफर किया गया है…उन्होंने कहा कि ज्वलनशील पदार्थ से पीड़ित को एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था और सिर से लेकर छाती तक का हिस्सा जल चुका था, इसलिए बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया है….
BYTE 01 : रामेश्वर सिंह, पीड़ित
BYTE 02 : विशाल कुमार, परिजन
BYTE 03 : डॉ दानिश अहमद, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, गोपालगंज