कोई कितना रसूखदार क्यूँ ना होगा नितीश सरकार में नहीं बचेगा, संजीव हँस और गुलाब यादव की गिरफ्तारी से स्पष्ट-BJP.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

IAS श्री संजीव हंस के गिरफ्तारी पर भाजपा प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि ” नीतीश कुमार की सरकार मेंदोषी चाहे कोई भी हो या वह आईएएस अफसर हो या बहुत बड़ा रसूखदार ही क्यों ना होसजा उसे मिलती , यहां पर किसी तरह का अन्याय किसी के साथ नहीं होने दिया जाता ,संजीव हंस आईएएस अधिकारी हैंलेकिन उन्होंने गुनाह किया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में उनको सजा मिलेगी चाहे वह कितने ही पहुंच वाले क्यों ना हो।

Leave a Comment

और पढ़ें