Search
Close this search box.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज की बैठक में जमकर बबाल, खूब चली कुर्सीयां!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

गया : बिहार के गया में विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बुलाई गई बैठक में जमकर बवाल हुआ. कार्यकर्ता बेकाबू होकर आपस में भिड़ गए. जिसको जो मिला तोड़फोड़ मचाने लगा. प्रशांत किशोर के सामने ही कार्यकर्ता भड़क गए. पीके माइक से कहते रहे कि दबाव न बनाएं लेकिन उग्र हो चुके लोगों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी प्रशांत किशोर के सामने हंगामा : दरअसल, गया के बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के घमासान से पहले जन सुराज में उम्मीदवारी को लेकर हंगामा हो गया जन सुराज ने बेलागंज से मुस्लिम प्रत्याशी को उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया था. पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर प्रेस कांफ्रेंस करके प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर रहे थे, लेकिन इससे पहले देर शाम को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें हंगामा हो गया प्रशांत किशोर के सामने हंगामा उपचुनाव के टिकट को लेकर काटा बवाल बेलागंज से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले नेताओं के सपोर्टरों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी. प्रशांत किशोर मंच से भाषण में कहते रहे दबाव नहीं बनाएं हम दबाव में काम करने वाले नहीं हैं
रिपोर्ट -अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें