रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!
अररिया –
सात अगस्त को रानीगंज थाना क्षेत्र में मवेशी व्यपारी से लूटपाट करने के क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी लूट हत्या में शामिल सौरभ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी देने के लिए बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां एसपी अमित रंजन ने पूरी घटना क्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को पलासी थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय मवेशी व्यपारी मो बाबू अख्तर पिता मो सुलेमान मवेशी खरीदने सिंहेश्वर स्थान जा रहे थे। तभी सुबह के सात बजे के करीब रानीगंज के कजरा पुल के पास लूटपाट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। और उनसे डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया था जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। गोली बाबू को कनपटी में लगी थी। जानकारी अनुसार इस घटना को अंजाम देने दो बाइक पर पांच अपराधी सवार होकर आए थे। रुपया देने में देरी होने पर अपराधी ने बाबू अख्तर को गोली मार दी थी। घटना के समय मैजिक वाहन में उसके पिता सुलेमान भी साथ थे। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। तभी से अपराधियों के धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही थी। तभी से टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। तभी बीते मंगलवार को रानीगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु को सूचना मिली कि मवेशी लूट हत्याकांड का एक अभियुक्त नजर आया है। तभी पुलिस टीम ने छापामारी कर रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा वार्ड नंबर 12 से सौरभ यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पूछ्ताछमें सौरभ ने बताया कि इस लूट हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इनके साथियों की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही उस हथियार की भी तलाश की जा रही है जिसे हत्या के समय उपयोग किया गया था। उन्होंने बताया कि जल्द ही बचे हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट – अमित रंजन, एसपी, अररिया।




