शिक्षक के साथ लूट मामले मे लूटी गई रकम के साथ बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

SHARE:

रिपोर्ट– विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने शिक्षक के साथ हुई लूट मामले का खुलासा कर दिया है।पीड़ित शिक्षक का नाम प्रजेश कुमार है जो कनरिया थाना क्षेत्र के धनुपूरा गांव का रहने वाला है। बीते 15अक्टूबर को एक लाख साठ हजार कैश रुपए लेकर सहरसा से अपना गांव धनुपूरा जा रहे थे इसी क्रम मे बाइक सवार अपराधीयों ने बलवाहाट थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव के खसिया पुल के समीप हथियार के बल पर शिक्षक ब्रजेश कुमार से एक लाख साठ हजार रुपए और मोबाइल लुटकर फरार हो गए थे।घटना के उपरांत पीड़ित शिक्षक ने लिखित आवेदन देकर बलवाहाट थाना की पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोनवरसा कचहरी थाने की पुलिस की तत्परता से लूट की घटना मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर बलवाहाट थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।सिमरी बख्तियारपुर DSP मुकेश कुमार ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा की शिक्षक से लूट मामले का सफल उदभेदन कर दिया गया है लूटी गई रकम मे से गिरफ्तार अपराधी के पास से 75हजार रूपए और मोबइल बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी का नाम सुमन कुमार उर्फ़ लालो यादव है जो सलखुआ थाना क्षेत्र के कोरलाहा गांव वार्ड न0-9 का रहने वाला है।वहीं लूट की घटना मे शामिल मे दो अन्य अपराधीयों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापामारी मे जुट गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें