रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
समीक्षा के क्रम में भू-समाधान पोर्टल पर (सर्किल वाईज) सभी आवेदनों की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में सभी लंबित मामलों को अविलम्ब निष्पादन का आदेश दिया गया। भू-समाधान पोर्टल पर सर्किल वाइज डिस्फुट, पर्चाधारी मामला, सरकारी गैर मजरूआ, अतिक्रमण वाद, रैयती भूमि, सीमा निवाद में संबंधित वादों के निपटारे हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही भू-समाधान पोर्टल पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मामलों का निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
अभियोजन/स्पीड ट्रायल के संबंध में भी आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, खगड़िया एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, खगड़िया/गोगरी लंबित मामलें के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस बैठक में श्री विकास कुमार, डिप्टी इंस्पेटर जनरल ऑफ पुलिस, (पुलिस उप महानिरीक्षक) मुंगेर, श्री अमित कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी खगड़िया, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया सदर, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं वरीय उपसमाहर्ता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




