:- रवि शंकर अमित!
दो अलग-अलग थाना अंतर्गत अनियंत्रित हाइवा ने एनएच-30A पर ब्यक्ति और बच्ची को मारी टक्कर, दोनो गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर।
बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत रासबाग गांव के पास एनएच-30A पर अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति हरनौत से अपने घर बाढ़ थाना अंतर्गत मंगरचक गांव आ रहा था। घायल व्यक्ति की पहचान हरिकांत कुमार(35) के रूप में हुई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी गई। घायल व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लगने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि घायल व्यक्ति हरिकांत कुमार होम्योपैथिक डॉक्टर हैं जिनका हरनौत रेलवे क्रॉसिंग के पास दुकान है यह प्रतिदिन घर से दुकान तक बाइक से आना-जाना करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया। हालांकि अनियंत्रित हाईवा की जानकारी नही मिल पाई है।
वही बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना अंतर्गत अनियंत्रित हाईवा ने ई-रिक्शा से उतरकर घर जा रही बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची की पहचान बेलछी प्रखंड के लाखाचक गांव निवासी अन्नु कुमारी(18) के रूप में हुई है। घटना भामनचक गांव के सामने अस्सी पुल के पास एनएच-30A पर हुई है। बच्ची सकसोहरा बाजार से घर लाखाचक जा रही थी। तभी अस्सी पुल के पास ई-रिक्शा से उतरने के बाद अनियंत्रित हाईवा ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।