मोकामा- पार्सल वैन की आड़ में लाई जा रही शराब की खेप जब्त, एक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

पटना पुलिस को शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने पार्सल वैन की आड़ में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है!
मामला हाथीदह थानाक्षेत्र का है, जहाँ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को पार्सल वैन से शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली, थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी के साथ महेंद्रपुर ढाला के पास गहन वाहन चेकिंग शुरू कर दी, इसी बीच पार्सल वैन पहुँचा और ज़ब उसका ताला खुलवाकर देखा गया, तो पुरा वैन विभिन्न किस्म में महंगे विदेशी ब्रांड के शराब से भरे पड़े थे, इस कार्रवाई में पुलिस ने कई कार्टून में कुल 2 हजार से अधिक शराब की बोतलें जब्त की, जिसकी कुल धारिता 700 लीटर से भी अधिक है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब माफिया एक नई गाड़ी को पार्सल वैन में बदल कर उससे लगातार झारखंड से शराब मंगवा कर बेगूसराय में खपा रहे थे, पार्सल वैन को भी पुलिस ने जब्त कर ली है और इस कांड में संलिप्त अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है!

Byte :- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह

Leave a Comment

और पढ़ें