रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल के गांधी मैदान में रावण का पुतला दहन कार्यक्रम को देखने उमड़ी भीड़ ।
सुपौल :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाये जाने वाला पर्व विजया दशमी के मौके पर सुपौल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अहंकारी ,दुराचारी, अत्याचारी, व्यभिचारी के प्रतिक रावण एवं उसके पुत्र मेघनाद का पुतला दहन किया गया । जहां इस मौके पर हज़ारो की संख्या में महिला ,पुरुष एवं बच्चों ने रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे ,वही रावण दहन कार्यक्रम से पहले राम,लक्ष्मण, हनुमान के साथ वानरी सेना ने नगर भ्रमण किया, ततपश्चात स्थानीय गांधी मैदान में पहले लंका दहन किया , उसके बाद मेघनाद और रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान DM कौशल कुमार, SP शैशव यादव सहित प्रशासन के वरिय अधिकारी भी मौजूद थे, जहाँ मंच से वक्ताओं ने भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि आज हर्ष का दिन है ,मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अहंकारी रावण का नाश किया ,वहीँ भाड़ी भीड़ के मद्देनजर लोगों से आग्रह किये कि धीरे धीरे लोग अपने घर जाये, और जबतक लोग अपने घर तक न पहुंच जाएं पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य पर मुश्तैद रहे, वही DM कौशल कुमार एवं SP शैशव यादव ने मौके पर रावण दहन के बाद श्री राम को माला पहना कर और तिलक लगाकर अभिषेक किया एवं इतने बड़े दुर्गापूजा मैले के वेहतर सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आयोजन समिति को बधाई दिये। वही शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के बाबत चप्पा चप्पा पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
Byte:–कौशल कुमार (DM) सुपौल।




