रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
लोगो का आरोप है कि अधूरा सड़क उद्घाटन करने पहुंचे थे विधायक
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलहर पंचायत के मनोहरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे जदयू विधायक को गांव वालों का जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल शनिवार को प्रखंड के मनोहरपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना के तहत बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर पहुंचें हुए थे। जैसे ही विधायक सरक का उद्घाटन करने लगे तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि योजना पट्ट में कपिलदेव यादव के घर से सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण करना था। लेकिन सरक पूरा नही बना है, आधा अधूरी बने सड़क का उद्घाटन करने विधायक पहुंच गए। हालांकि विरोध के बाबजूद भी विधायक अपने समर्थक के सहयोग से उद्घाटन कर वहां से निकल लिए। इधर विरोध करने वालों में खास कर स्थानीय महिलाओं ने उद्घाटन के दौरान जमकर उनका विरोध किया। वही लोगों का ये भी आरोप है की योजना पट्ट पर कितनी राशि की सड़क का उद्घाटन किया गया यह भी नहीं लिखा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि योजना पट्ट पर दर्शाएं गए पूरी सड़क का निर्माण नही हुआ और ना ही योजना पट्ट पर प्राक्कलन राशि ही लिखा हुआ है। तो ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि सरक निर्माण में कहीं ना कहीं, कुछ ना कुछ तो गडबड है। जब इस संबंध में विधायक सुधांशु शेखर से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या मामला था, आपको तो गांव के लोग बता ही दिए होंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल काट दिया।




