रिपोर्ट-विकास कुमार , सहरसा।
MLT कॉलेज परिसर में भारी भीड़ की मौजूदगी में रावण दहन का कार्यक्रम काफी उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ.इस दहन कार्यक्रम में रावण के साथ–साथ मेघनाद और कुम्भकरण का भी दहन किया गया.एडीएम आपदा,सदर एस.डी.ओ और एस.डी.पी.ओ ने संयुक्त रूप पहले तो फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्दघाटन किया फिर आग लगी तीर चलाकर बारी–बारी से रावण सहित तीनों आतातायियों का दहन किया.एक खास
आप देख सकते है यह है MLT कॉलेज परिसर है जहाँ रावण 51 फीट,कुम्भकरण 45फीट और मेघनाद 45 फीट के बड़े–बड़े पुतले बनाये गए है पहले इस दहन कार्यक्रम में मेघनाद का, फिर कुम्भकरण और अंत में फिर रावण के पुतले का आग लगी तीर चलाकर दहन किया.इस दौरान वानरी सेना ने लंका दहन भी किया.अपार भीड़ के बीच यह कार्यक्रम शाम शुरू हुआ जो शाम करीब साढ़े छह बजे संपन्न हुआ रावण दहन का कार्यक्रम काफी हर्षौल्लास से आज संपन्न हो गया.इस पावन मौके पर हम यह दुआ करते हैं की बुराई का इस जिले में इस रावण दहन के साथ कुरूरता का खात्मा हो और बुराई पर अच्छाई की जीत हो।हालंकि स्थल पर मौजूद एडीएम और एसडीओ सदर ने मीडिया के कमरे पर आने से परहेज करते हुए सिर्फ विजया दशमी की बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम देते चलते दिखे।
BYTE… प्रदीप कुमार झा
,एसडीओ सदर सहरसा।




