संवाददाता :- विकास कुमार!
घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार। सहरसा एसडीपीओ ने किया मामले का उद्वेदन।
– सहरसा में आज शनिवार को सहरसा पुलिस महिला वकील पिटाई मामले का किया उद्भेदन।दो अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी हो बीते 10 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों के द्वारा महिला वकील के घर पहुंचकर गेट खुलवाकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था साथ ही साथ महिला को नंगा करके भी पिटाई की बात सामने आई थी और वीडियो भी बनाया गया था बदमाशों के द्वारा।जिसको लेकर सदर थाना में मामला भी दर्ज हुआ था।इसी मामले का आज सहरसा पुलिस के द्वारा उद्भेदन किया गया।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।




