:- रवि शंकर अमित!
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात उद्योगपति एवम Tata Son’s के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
देश के अग्रणी व प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया वह 86 वर्ष के थे रतन टाटा ने आर्किटेक्ट की पढ़ाई पूरी की थी, रतन टाटा 1962 में टाटा ग्रुप में शामिल हुए और तब से लेकर आज तक हुए लगातार टाटा को दुनिया के अग्रणी उद्योग समूह के रूप में आगे लाने में कामयाब रहे, उन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि दुनिया भर के कई देशों में टाटा ग्रुप को फैलाया और लाखों लोगों को प्रत्यक्ष हुआ परोक्ष रोजगार देकर उनके जीवन को बदल दिया! रतन टाटा के मेहनत का नतीजा था कि टाटा ग्रुप उद्योग के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया बल्कि विभिन्न सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश और दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया! रतन टाटा के निधन पर देश की प्रमुख हस्तियों ने चाहे वह प्रधानमंत्री हो राष्ट्रपति हो या फिर नेता विरोधी दल राहुल गांधी हो हो तथा देश के जितने भी जाने-माने विद्वान राजनेता शिक्षाविद कलाकार सभी ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है!