रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रहिका प्रखंड स्थित हुसैनपुर पंचायत के गोरियाही महादलित टोला में राशन कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। रहिका प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में ये राशन कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें राशन कार्ड से वंचित लाभुक का आवेदन लिया गया और जल्द जांच के उपरांत राशन कार्ड देने का भरोसा दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के द्वारा बताया गया कि महादलित बस्तियों में कोई भी परिवार समाजिक सुरक्षा समेत राशन कार्ड से वंचित ना रहे इस उद्देश्य से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाकर लागू करने हेतु कैंप के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक ,विकास मित्र व आवास सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जो सभी लोग अपने-अपने कार्यों को लेकर क्षेत्र में मौजूद थे। साथ ही पंचायत के सभी पीडीएस विक्रेता कैंप में मौजूद थे।
बाइट– ज्ञानेश कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहिका
बाइट– फुल कुमार साहू मुखिया