संवाददाता :- विकास कुमार!
पोखर में पैर फिसलने के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग की पानी में डूबने हुई मौत। परिवार में रो रो कर है बुरा हाल। पुलिस जांच में जुटी।
सहरसा से खबर सामने आ रही है जहाँ बीते सोमवार को भैंस चराने गए 60 वर्षिय बुजुर्ग की पैर फिसलने के दौरान पोखर के पानी में डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना सहरसा जिले के पस्तपार थानां के ठाढ़ी गांव वार्ड नं 5 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान स्वर्गीय दरी लाल पासवान का पुत्र पूरन पासवान के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 60 साल है और सहरसा जिले के पस्तपार थानां क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी गांव वार्ड नं 5 का रहने वाला बताया जा रहा है।