सुपौल -30 हजार बाढ़ से प्रभावित परिवार के खाते में 07 हजार की राशि 09 अक्टूबर से जाना शुरू हो जायेगा-डीएम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट :- संतोष चौहान, सुपौल।

सुपौल के DM कौशल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा – जिले के लगभग 30 हजार बाढ़ से प्रभावित परिवार के खाते में 07 हजार की राशि 09 अक्टूबर से जाना शुरू हो जायेगा।

:- सुपौल DM कौशल कुमार ने जिले के बाढ़ प्रभावित परिवार एवं फसल क्षति के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के पांच प्रखंड के लगभग तीन हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हुये हैं ,जिनमें सुपौल सदर, किशनपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली एवं मरौना प्रखंड शामिल है। जिन प्रभावित परिवार को सात हजार की राशि का भुगतान 09 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री जी के द्वारा विडियो कांफ्रेंस के जरिए किया जाएगा।
इसके अलावा फसल की क्षति के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ एवं सीपेज के पानी से जिले के लगभग 41 पंचायत में फसल क्षति प्रतिवेदित हुआ है, करीब 14222 हेक्टेयर रकबा में 33% से जायदा फसल क्षति पहुंची है, वैसे प्रभावित किसान डीवीडी पोर्टल पर जाके फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है , सभी किसानों से अनुरोध करते हुए कहा रकबा के अनुसार बाढ़ से प्रभावित फसल क्षति के लिए आवेदन करे।

कहा की जिले में 34 कम्युनिटी किचन चालू है। जिले में अब तक कुल 08 लाख 60 हजार 118 प्रभावित लोगो ने भोजन किया है। अब तक वितरित फूड पैकेट ड्राई राशन पैकेट 48263 एवं अब तक वितरित पॉलीथिन शीट की संख्या 38617 और अब तक वितरित पशु चारा की मात्रा 146 किलो ग्राम बताया गया।
Byte :- कौशल कुमार (DM)सुपौल।

Leave a Comment

और पढ़ें