रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
ब्रेकिंग,
मोतिहारी।
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का स्पष्ट आदेश,ड्यूटी का मतलब ड्यूटी,गश्ती के दौरान गायब दो गश्ती पदाधिकारियों को एसपी ने किया निलंबित साथ ही चकिया एसडीपीओ से 24 घंटे में मंगा जांच रिपोर्ट,केसरिया थाना की 112 की दो गश्ती गाड़ी रात 12 बजे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर थी खड़ी, गाड़ी से पूरी पुलिस पार्टी थी गायब, एसपी के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने किया था औचक जाँच।