रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के चिरैया विधान सभा के राज़द द्वारा चिरैया ब्लॉक परिसर में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. डबल इंजन की सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर में अडानी अंबानी के माध्यम से बिहार के गरीब जनता का शोषण करा रहीं हैं. इसके लिए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी के आह्वान पर राज़द नेता अच्छेलाल यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जैसा मालूम हो कि बिहार में मोदी नीतीश की सरकार पूरे प्रदेश में पुराने बिज़ली के मीटर को हटा कर नया स्मार्ट मीटर के नाम से लगा रहीं हैं. इस स्मार्ट मीटर लगाने वाला एजेंसी और सरकार षड्यंत्र रच रहीं है और बिज़ली देने के बदले ज़बरन अधिक वसूल रहीं हैं. स्मार्ट मीटर को केंद्रीकृत तरीके से संचालित किया जा रहा हैं. और मनमाना ढंग से पैसे की वसूली की जा रहीं हैं. अच्छेलाल यादव ने बताया कि देश में सबसे अधिक 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बिहार में लगाया गया है वही बड़े और विकसित राज्यों में मात्र 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।अपने राज्य में जनता स्मार्ट मीटर से त्रस्त है जगह-जगह राजद आंदोलन कर रहे हैं। इस कठिन घड़ी में गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल बिहार के जनता के साथ खड़ा है वह विभिन्न मांगों के साथ है आज धरना प्रदर्शन कर रहा है।
बाइट :—— अच्छेलाल यादव,
पूर्व प्रत्याशी 20चिरैया बिधानसभा, रष्ट्रीय जनता दल।