रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
गया पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी , विष्णुपद स्थित हनुमान मंदिर परिसर में किया पूर्वजों का पिंडदान, कहा:-गया जी में पिंडदान करने के बाद अलग तरीके की मिलती है संतुष्टि और शांति।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी एक दिवसीय दौरे के क्रम में गया पहुंचे, उन्होंने अहले सुबह विष्णुपद पहुंच कर अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान किया, विष्णुपद मंदिर के हनुमान मंदिर परिसर में उन्होंने अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए कर्मकांड किया, साथ ही फल्गु नदी में तर्पण भी किया, उनका पिंडदान उनके पुरोहित दामोदर लाल पांडा जी के द्वारा संपन्न कराया गया। वे पहली बार गया आए थे उन्होंने देवघाट फल्गु नदी और अक्षय वट में जाकर पिंडदान किया, वही इस मौके पर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने उन्हें विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी कराया साथ ही अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल के द्वारा उन्हें शाल, विष्णु चरण और प्रसाद देकर सम्मानित किया।
वही इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गया जी गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है जहां हम मदर्स डे फादर्स डे नहीं बल्कि अपने समस्त पूर्वजों का ही नहीं बल्कि अपने मित्र और प्रकृति के समस्त जीव जंतु जिनसे आपका जीवन में संबंध रहा है उनका भी पिंडदान किया जाता है यह समागम धर्म के गौरव का प्रतीक है गया जी इस गौरवशाली परंपरा का प्रमाण है।
1..बाईट— सुधांशु त्रिवेदी , बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सदस्य।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया




