रिपोर्ट- अमित कुमार!
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा आज से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं इस पर उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया गया तो कहा कि हां आज से हम यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और बिहार यात्रा हमने नाम दिया है जिसकी शुरुआत हम आज से कर रहे हैं पटना से हम अरवल कुर्था जाएंगे जहां जगदेव बाबू का स्मारक है वहां सर झुकाएंगे उनको नमन करेंगे और वहीं से यात्रा की शुरुआत करेंगे यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों में होगी लेकिन चरण वध यात्रा होगी फर्स्ट पेज में हमने कार्यक्रम बनाया है अरवल औरंगाबाद रोहतास भोजपुरी कर जिला का है फिर दशहरा के बाद करेंगे दो से ढाई महीना में पूरे बिहार की यात्रा पूरी होगी
पहले भी हमने यात्रा की है जब-जब यात्रा की है अधिकांश बार चंपारण से यात्रा की शुरुआत करते हैं लेकिन इस बार जान मजबूत करके कुर्था अरवल से शुरुआत कर रहे हैं यही इलाका है मगध का इलाका शाहाबाद का इलाका जहां एनडीए के लिए अनुकूल परिणाम अपेक्षा के हिसाब से परिणाम लोकसभा चुनाव में नहीं आया था क्या कुछ कमी रह गई थी उसके आधार पर हम वहां लोगों से विमर्श करेंगे और आम जनता से भी और सुबह भाभी के रूप से जो कमी रह गई होगी उन कमियों को आगे दूर करते हुए और बिहार के जिलों से जो फीडबैक आएगा अलग-अलग इलाका वाइस विधानसभा का बनाएंगे ताकि हर जगह न मजबूती से एनडीए की जीत हो सके
स्वाभाविक रूप से विपक्ष के लोगों को देखना चाहिए उनको भी मालूम है 2020 में कुछ अलग तरीके के फैक्टर थे जिसको लेकर के उतने सिम उनको आई इस बार कोई फैक्टर नहीं है कुछ भी यात्रा कर ले उनको कुछ लाभ नहीं होने वाला है धीरे-धीरे सिमट रहे हैं और 2010 में जो स्थिति तेजस्वी यादव की थी उससे भी खराब स्थिति इस बार विधानसभा में होगा
मुकेश साहनी को लेकर के कहा कि इस तरह की बात जो करते हैं वह विकास के विरोधी लोग हैं हमने सुना है जदयू के अंदर से बात उठी है यह बहुत ही आपत्तिजनक है नीतीश कुमार जी का योगदान पूरे बिहार के लिए इतना जबरदस्त योगदान है कि उनका सेवा आगे बहुत जरूरत है नीतीश कुमार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं अभी भी कोई नौजवान इतनी मेहनत करेगा उससे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं हमेशा किसी जिला में जाकर के समीक्षा करना और काम करना उनकी जरूरत है उनका काम करना है अगली बार विधानसभा चुनाव में उनके ऊपर दायित्व आए बिहार कहां से कहां पहुंच जाएगा कोई व्यक्ति अगर उम्र का हवाला दे करके तंज कैसे तो यह बहुत ही आपत्तिजनक है बहुत ही गलत है इस तरह की बात जदयू के अंदर से उठे या कहीं से उठे कहीं से मुनासिब नहीं है
उम्र एक स्वाभाविक प्रक्रिया है किसी भी की उम्र बढ़ती है यह अलग चीज है लेकिन उम्र से नीतीश कुमार जी के ऊपर काम करने का असर कुछ नहीं होगा हम लोग देख रहे हैं 24 घंटा नीतीश कुमार कम कर रहे हैं लोगों के बीच जा रहे हैं जिला में जा रहे हैं सरकारी काम कर रहे हैं पार्टी का काम कर रहे हैं और तब इस तरह का बात कोई कर रहा है तो गलत है उनका लंबा अनुभव है काम करने का नीतीश कुमार को मौका मिलेगा तो और विकास होगा बिहार का
Byte राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा




