रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने खानपुर थाना का किया औचक निरीक्षण,थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक निर्देश,।
समस्तीपुर/खानपुर थाना का आज समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने खानपुर थाना का औचक निरीक्षण किए,निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया,जिसके बाद वे जप्त गाड़ी पार्किंग का निरीक्षण करते हुए थाना ग्राउंड,सीसीटीवी,पुलिस निवास स्थल का निरीक्षण किए,वहीं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए थाना में दर्ज केश की संख्या,केश की वस्तु स्थिति की अधतन जानकारी लिया,वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के आस पास लगे गंदगी को देखकर काफी नाराजगी व्यक्त किए,उन्होंने सक्त लफ्जो में आदेश देते हुए कहा की थाना का ग्राउंड और आस पास को जल्द से जल्द साफ कराएं ।इस बाबत उन्होंने क्षेत्र के गतिविधियों के बारे में जानकारी ली,वहीं दुर्गा पूजा से संबंधित महत्पूर्ण निर्देश की जानकारी दी,उन्होंने कहा की गृह विभाग,पुलिस मुख्यालय से जो आदेश निर्गत किए गए हैं उन शर्तों का पालन कराते हुए हीं पूजा पंडालों का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा,दुर्गा पूजा पंडाल में चौकसी बरती जाएगी,वहीं असामाजिक तत्वों पर पूजा पंडाल के अंदर सीसीटीवी से नजर रखे जाने की बात कही है।




