रिपोर्टर–राजीवरंजन।
मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी मॉल के मैनेजर से 5 लाख के रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को 2 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने किया जब जिले के एसपी संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।
मधेपुरा में सिटी कार्ट के मैनेजर से मोबाईल से 5 लाख रूपये रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ किया गिरफ्तार । प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि
23 सितंबर की संध्या 7:30 बजे कॉलेज चौक स्थित सीटी कार्ट मॉल के मैनेजर द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि मोबाईल से धमकी देते हुए उनसे 5,00000 (पाँच लाख) रूपया रंगदारी की मांग की गई। और नहीं देने पर जान से मारने कि बात भी कही गई। एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता लेते हुए मधेपुरा थाना में कांड दर्ज कर अपर पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित गति से कांड का अनुसंधा विश्लेषण एवं तकनीकी आधार पर रंगदारी की मांग करने वाला आरोपी गौरी शंकर कुमार भातूटोला वार्ड नं0-07 थाना व जिला मधेपुरा को गिरफतार किया गया।पूछताछ करने पर उक्त अपराधी ने बताया कि रंगदारी की मांग करने वाला मुख्य आरोपी कार्तिक कुमार साहुगढ़ भगवानपुर का रहने वाला है। तत्पश्चात् गठित टीम के द्वारा घटना के मुख्य आरोपी कार्तिक कुमार को भी घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफतार कर लिया गया। गिरफतार अभियुक्त कार्तिक कुमार से जब पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले गौरी कुमार सीटी कार्ट गॉल में काम करता था। जिसे किसी कारण वश काम से हटा दिया गया था। इसी बात को लेकर गौरी कुमार एवं कार्तिक कुमार मिलकर सुधांशु कुमार पिता रमेश कुमार के मोबाईल लेकर सीटी कार्ट के मैनेजर से 5 लाख रूपये रंगदारी की मांग किया था। गिरफतार अपराधकर्मी कार्तिक कुमार एवं गौरी शंकर कुमार को जेल भेजा जा रहा है। बाइट==1==संदीप कुमार सिंह=एसपी मधेपुरा।




