संवाददाता :- विकास कुमार!
सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी रेलवे ढाला के समीप प्रसव के लिए सदर अस्पताल सहरसा जा रही गर्भवती महिला की जाम में फंसने के कारण हुई मौत।
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी रेलवे ढाला के समीप गर्भवती महिला का मौत जाम में फंसने के कारण इलाज में देरी हो जाने से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल सहरसा जा रही थी कि रास्ते में ही उस महिला को दर्द शुरू हो गया और वह महिला हटियागाछी रेलवे ढाला पर जाम में फंस गई और इलाज में देरी हो जाने के कारण उस महिला की मौत हो गई।
मृतक गर्भवती महिला का नाम सोनी देवी जो की सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव वार्ड 2 की रहने वाली बताई जा रही है।
इस मामले में मृतक गर्भवती महिला का देवर रूपेश कुमार ने बताया कि मेरी भाभी गर्भवती थी। भाभी को प्रसव का दर्द शुरू हुआ तो उसे प्रसव के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जा रहे थे कि रास्ते में हटियागाछी के पास जाम में फंस गए और इलाज में देरी हो जाने के कारण मेरी भाभी की मौत हो गई।
BYTE :- मृतक गर्भवती महिला का देवर रूपेश कुमार।




