बिहार विधानसभा के याचिका समिति की टीम ने पूर्वी चम्पारण सदर अस्पताल का किया निरिक्षण, जमकर लगाई फटकार!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

बिहार विधानसभा के याचिका समिति की टीम पूर्वी चम्पारण के सबसे बड़े सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंची । याचिका समिति की अध्यक्ष अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा सदस्य विधायक पवन जायसवाल और श्याम बाबू यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों की जमकर फटकार भी लगाई,निरीक्षण के क्रम में याचिका समिति की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, मातृत्व वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर शख्त हिदायत दिया,मोतिहारी सदर अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आई जैसे अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर बहाली, टेंडर में अनियमियता, कोविड्ड के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में लोगों की हुई मौत के आंकड़े, दवा की आपूर्ति नहीं होने ,जांच में गड़बड़ी,एम्बुलेंस के परिचालनं के साथ हीं कई महिला मरीजों ने याचिका समिति के समक्ष आकर अस्पताल की व्यवस्था की पोल भी खोली और जल्द से जल्द रिपोर्ट को याचिका समिति को भेजने का आदेश दिया।

बाइट :—- पवन जयसवाल विधायक बीजेपी

Join us on:

Leave a Comment