प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले में अलग-अलग इलाकों में गंगा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवक और एक बच्ची की मौत हो गई । पहली घटना में गंगा में स्नान करने गए एक युवक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में घर के छत पर खेलने के दौरान एक बच्ची छत से गिरकर बाढ़ के पानी में डुब गई जिससे उसकी मौत हो गई। पहली घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी एक सुखना घाट के समीप की है। बताया जाता है कि बरौनी एक वार्ड 10 निवासी स्वर्गीय वशिष्ठ शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र राजू शर्मा शनिवार की शाम 3 बजे गंगा नदी में स्नान करने गया था तभी वह डूब गया डूबने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद देर शाम उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र छर्रा पट्टी गांव की है बताया जाता है कि गांव में गंगा नदी में बड़े जलस्तर से बाढ़ आई हुई है और घर के चारो बगल पानी लगा हुआ है इसी दौरान शनिवार की शाम छत पर खेल रही 3 साल की बच्ची छत से नीचे गिर गई और बाढ़ की पानी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।
बाइट- परिजन
बाइट- परिजन




