रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
बिहार के मुख्यमंत्री आम लोगों को ठगने का काम करती है– राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर के नारायणा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा मधुबनी समाहरणालय के सामने विशाल जन प्रदर्शन किया गया । हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक रैली शहर मुख्यालय स्थिति टाउन क्लब मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंची। जहा जिला मंत्री मिथिलेश झा की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई । सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर के नारायणा ने कहा बिहार का मुख्य मंत्री आम लोगो को ठगने का काम करते है । लोगो के बीच जाकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करते है ,दूसरे तरफ बीजेपी को मज़बूत करने में लगे हुए है। पूंजीपतियों की नीति पर चलने वाली किसान मजदूर विरोधी केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार में भी किसानों के सामने कभी सुखार , कभी बाढ़ से आप लोगो की जिंदगी फटेहाल बना हुआ है। कृषि आधारित सभी उद्योग बंद पड़ा हुआ है ।
राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय ने कहा मधुबनी सहित बिहार को सूखा ग्रस्त घोषित करना पड़ेगा। बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण के सभी समझौता को केंद्र सरकार अविलंब लागू करते हुए निर्माण की प्रक्रिया को चालू करें । भ्रष्टाचार , मंहगाई एवं बेरोजगारी से बिहार की जनता परेशान है ।
राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण ने कहा महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है । महिला आरक्षण कानून को केंद्र सरक मजाक बना दिया है ।
जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा जिला में भूमि आंदोलन से प्राप्त जमीन पर बसे , बटाईदारी ,बासगित ,भूदान सहित अन्य पर्चा प्राप्त लोगो को सरकारी स्तर पर बेदखल करने की सरकार के साजिश को भाकपा विरोध करती है। सर्वे के नाम पर लाखों लाख गरीब परिवार को दखल के आधार पर सर्वे करने की सरकार घोषणा करें। सभी बास विहीन भूमिहीन परिवारों को 5 डिसीमल जमीन देने के आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। किसानों का कर्जा माफ , मधेपुर को अनुमंडल , अरेर ,रामपट्टी ,भेजा को प्रखंड बनाने ,आधार कार्ड के नाम पर राशन कार्ड बंद करने की साजिश को बंद करने , मनरेगा में राशि कटौती बंद करने , प्रस्तावित लेबर कोड निरस्त करने , सभी अधूरा परे नहर सिंचाई परियोजनाओं को चालू करने सहित नवादा में हुए 80 महादलित परिवार के घरों को जलाने वालों को चिन्हित कर सजा एवं सभी पीड़ीत को मुआवजा देने की मांग सरकार से किया है। इस दौरान 21 सूत्री मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा मनोनीत मजिस्ट्रेट को दिया गया ।
प्रदर्शन का नेतृत्व एवं सभा को संबोधित करने वालों में पार्टी राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह ,कृपानंद आजाद , लक्ष्मण चौधरी , सूर्यनारायण यादव , राजेश कुमार पांडेय , रामनारायण यादव , बालकृष्ण मंडल सहित जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्रा , अरविंद प्रसाद , जिला परिषद के अधिकांश सदस्यों ने भाग लिए। वही अंचलों के अंचल मंत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के हुजूम से मधुबनी शहर काफी देर तक अस्तव्यस्त दिखाई दिया।




