गौरव :- संयुक्त राष्ट्र के “सम्मीट ऑफ द फ्यूचर” मे प्रतिनिधित्व करेगी मुजफ्फरपुर की संस्था!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

गौरवमयी पल:-

संयुक्त राष्ट्र के “सम्मीट ऑफ द फ्यूचर” मे प्रतिनिधित्व करेगी मुजफ्फरपुर की संस्था:-
मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर निवासी समाजसेविका अर्चना द्वारा संचालित स्वयंसेवी संगठन “सोसायटी फॉर ऑर्फन,नेग्लेक्टेड एण्ड यूथ्स (सोनी)” को न्यूयार्क,अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय मे संयुक्त राष्ट्र के 79 वें महासभा के दौरान 22 व 23 सितंबर को आयोजित “सम्मीट ऑफ द फ्यूचर” मे भाग लेने का मौका मिला है.इसी सम्मीट मे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेने हेतू अमेरिका पहूंच चुके हैं,साथ ही पूरे विश्व के वैश्विक नेतागण वहाँ पहूँच रहे हैं.संस्था ने अपने प्रतिनिधि डा० जाह्नवी द्वारा ली गयी ईण्टरव्यू के आधार पर भारतीय प्रतिनिधि के रूप मे दिल्ली की भूमि शर्मा एवं कनाडियन प्रतिनिधि के रूप मे कनाडा की सियू चेन को अधिकृत किया गया था,जिन दोनों को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से सम्मीट मे शामिल होने का आमंत्रण स्वीकृत हुआ और दोनों न्यूयार्क पहूँच चुके हैं ,संस्था के दोनों प्रतिनिधि युवाओं व बच्चों के भविष्य संबंधी मुद्दे पर अपना विचार वैश्विक प्रधानमंत्रियों व राष्ट्रपतियों के समक्ष रखेंगी. विदित हो कि यू०एन० के किसी भी उच्चस्तरीय बैठक मे प्रतिनिधित्व का अधिकार संस्था को प्राप्त है.इस प्रकार की वैश्विक उच्चस्तरीय सम्मीट मे जिले की संस्था का प्रतिनिधित्व से मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार हेतू गौरव की बात है.
संस्था के यूनाईटेड नेशंस जेनरल एसेम्बली के शिखर सम्मेलन मे प्रतिनिधित्व पर यंगेस्ट सी०ई०ओ० सूर्य़ांश,डा० संतोष कुमार,डा० कौशल कुमार सिंह,बिनोद बिनुराज सिंह,अधिवक्ता पंकज कुमार आदि ने सचिव अर्चना को बधाई दिया है.

Join us on:

Leave a Comment