लखीसराय डीएम ने बड़हिया में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र,वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा पदाधिकारी शशि कुमार, एडीएम सुधांशु कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार सीओ राकेश आनंद सहित कई पदाधिकारियों ने बड़हिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों एवं राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों की टीम बड़हिया कालेज घाट,सिकंदरपुर, बोधि टोला, खुशहाल टोला, खुटहाडीह, मालपुर, लालदियारा खुटहाडीह ,चेतन टोला आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि
कल से राहत शिविर में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिये सारा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कई चिन्हित जगहों पर आश्रय स्थल बनाया गया है। बड़हिया में जगनानी धर्मशाला में बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं।तथा और भी जो आएंगे उन्हें कोई कमी नही होगी।उन्हें बिजली पंखा, जेनरेटर आदि की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दियारा क्षेत्र के खुटहा डीह चेतन टोला आदि जगहों के बाढ़ पीड़ितों के लिये सूखा राशन सहित अन्य सामग्री एवं प्लास्टिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।वहीं रामाश्रय सिंह धर्मशाला की साफ सफाई कराने एवं वहां बाढ़ पीड़ितों को ठहराने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।राहत शिविर का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी जैतपुर ,खुटहा पूर्वी एवं खुटहा पश्चमी क्षेत्र के किसानों के सैकड़ो बीघा डूबे फसल का निरीक्षण किय।इस मौके पर नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार,वार्ड पार्षद अमित शंकर सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें