रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आज पटना में जनता दल यू के प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यातायात नियमों के तहत गाड़ियों का चालान काटा जाना राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है। लैंड फॉर जॉब मामले पर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं। रिपोर्ट देखिए…
पटना में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजद द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था के तहत नियमों का पालन करते हुए चालान काटा जाता है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध का नाम देना गलत है।
मंत्री ने कहा कि राजद नीतीश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है क्योंकि उनके पास उठाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। लैंड फॉर जॉब मामले पर पूछे गए सवाल पर सुमित कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
बाइट:
सुमित कुमार सिंह, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, बिहार




