रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
लोगो ने एक अपराधी को दबोच कर किया पुलिस के हवाले
मधुबनी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। अपराधीयों ने देर रात जयनगर बासोपट्टी सड़क पर देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा सिमराढ़ी के निकट एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने दवा विक्रेता को गोली मार दी और उनसे मारूति सुजुकी लूट कर भागने लगा। एक अपराधी जहां लूटे गए वाहन को लेकर भागने लगा। तो वही दूसरा अपराधी बाइक से नीकल भागा। लेकिन यहां अपराधियों का किस्मत साथ नही दिया भागने के क्रम में लूटी गई वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। वाहन लेकर भाग रहे अपराधी को भागने का मौका दिए बिना स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दवा विक्रेता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां धायल का इलाज के दौरान स्थिति चिंताजनक होने पर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने देर रात दरभंगा रेफर कर दिया। धायल का पहचान जयनगर शहर अन्तर्गत बाजार समिति के नजदीक का रहने वाला घायल राम भवन पासवान के रूप में किया गया है। धायल इनरवा कहचरी टोल के साथ ही अपने घर पर दवा बेचने और लोगों का इलाज करने का काम करता था। ग्रामीण चिकित्सक के रूप में उनको पहचाना जाता है। वे मंगलवार की देर शाम जयनगर बासोपट्टी एनएच 227 बी पर बासोपट्टी के तरफ से वापस मारूति सुजुकी से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान गाढ़ा व सिमराढ़ी के बीच बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी ओवरटेक कर गाड़ी रूकवाया और मारुति सुजुकी छीनने लगा। जिस का विरोध दवा कारोबारी ने किया। तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। इस के बाद अपराधी लूटी गई मारूति लेकर कर भागने लगा। इसी दौरान मारुति अनियंत्रीत हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान भाग रहे अपराधी पकड़ा गया। वहीं दूसरा बाइक सवार अपराधी मौके का नजाकत को भांपते हुए मौके से फरार हो गया। इधर लोगों ने इस घटना को लेकर सुचना देवधा थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहूंच कर तहकीकात में जूट गई। लोगो ने पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। इस घटना को लेकिन थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में फरार अपराधी को पकड़ने को लेकर लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी का पहचान जयनगर के बैतौन्हा का भास्कर कुमार सिंह के रूप में किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।