Search
Close this search box.

माले नेता सुनील हत्या काण्ड के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रतिवाद मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– मधुबनी जिले के भाकपा माले कार्यकर्ताओं में कामरेड सुनील हत्या काण्ड के खिलाफ आक्रोश देखा जा सकता है। अरबल के भाकपा-माले नेता कामरेड सुनील चंद्रवंशी के हत्या के खिलाफ मधुबनी नगर निगम क्षेत्र स्थित मालेनगर भाकपा -माले के जिला कार्यालय से सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च के माध्यम से माले कार्यकर्ताओं ने हत्यारो की अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को दस लाख रुपए मुआवजा, परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे थे।
मालेनगर लोकल कमिटी सचिव बिशंभर कामत ने नेतृव में निकाला गया प्रतिवाद मार्च में मोहम्मद ईमरान, बीरेंद्र पासवान, दुर्गेस कामत, जगरनाथ साह, धनिक लाल पासवान, सैनी साह, सोनू पासवान,प्रमोद मल्लिक,आनंदी देवी, राम नारायण ठाकुर,राजा यादव, नूसी खातून, गुरिया खातून, जहरी देवी,आरती देवी, प्रमोद मल्मिक, राम नारायण ठाकुर, नूसी खातून, गुरिया खातून, जहरी देवी आरती देवी, राम पासवान सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें