संवाददाता :- विकास कुमार!
नाम पूछने के साथ वृद्ध के सिर में मारी गोली, स्थिति नाजुक चल रहा है ईलाज।
70 वर्षिय बुजुर्ग को अज्ञात अपराधियों ने माथा में गोली मारकर किया जख्मी। जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी तफ्तीश में।
:- सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को माथा में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।और अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी बुजुर्ग को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा राज ले गया ,जहां डॉ बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।सदर अस्पताल में डॉ जख्मी बुजुर्ग को डीएमसीएच दरभंगा किया रेफर जहाँ परिजन निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती।जख्मी निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।घटना सहरसा जिले के कासनगर थानां क्षेत्र के बिंद टोली की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी की पहचान जयंत कुमार दुबे के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 70 साल है और जिले के कासनगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली का रहने वाला बताया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार जख्मी जयकांत दुबे बिंद टोली में अकेले पति पत्नी रहता था और हटिया वसूल कर अपना जीवन यापन करता था।जख्मी को तीन बेटी एक बेटा था।तीनो लड़की की शादी हो चुकी है और लड़का बाहर रहता है।
BYTE :- जख्मी के दोस्त के बेटे झलेन्दर कुमार।
BYTE :- इलाज कर रहे डॉ अमीर आलम।