रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार में काली मंदिर के निकट आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।वही बासोपट्टी कलुआही मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। सरक जाम रहने के कारण इस मार्ग से आवागमन घंटों बाधित रहा। आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है। वही कई जगहों पर विद्युत तार जर्जर है। जिससे कारण खतरा का अंदेशा बना रहता है।विद्युत ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित एक आवासीय घर के निकट से विद्युत प्रवाहित तार गुजरती है। जिस से घर के लोगों पर खतरा बना रहता है। आगे उपभोक्ताओं ने बताया है कि कई दिनों से विद्युत समस्याओं को लेकर लगातार ये लोग विद्युत विभाग के जेई के मोबाईल पर कॉल कर रहे है। लेकिन लापरवाह जेई उपभोक्ताओं का कॉल रिसीव नहीं कर रहा। इस बातों को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। विद्युत उपभोक्ता लाला जी ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के जेई को दूरभाष पर समस्या से अगवत कराने को लेकर प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने समस्या का अनदेखी करते आ रहे हैं। बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के सरपंच भोगेंद्र पासवान ने बताया है कि विभागीय लापरवाही से उब कर सरक जाम किया गया, ताकि लापरवाह पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया जा सके। इस मौके पर कई विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया है कि बाजार स्थित काली मंदिर के निकट लगातार लॉ वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। मुहल्ले में कई माह से समस्या है। काली मंदिर के निकट इंटर कॉलेज भी है। जहां लॉ वॉल्टेज की समस्या रहती आ रही है। जिससे छात्र एवं छात्राओं को भी इन दिन गर्मी माह में समस्या झेलनी पड़ रही है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने अपने समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग के वरीय अधिकारी से मांग किया है। वही बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा सड़क जाम की खबर सुनते ही बीडीओ अजीत कुमार,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई मधु कुमार सिंह,एसआई राजकिशोर कुंवर,उमेश सिंह सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची कर आक्रोशित लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास में लग गए। वही आक्रोशित उपभोक्ताओं के साथ वार्ता करते हुए उनके समस्या का समाधान को लेकर भरोसा दिलाया गया। वही जाम के दौरान स्थानीय जेई के विरुद्ध लापरवाही का कई आरोप लगाया गया। हालांकि जेई जामस्थल पर नही पहुंचे। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। इस बाबत जेई ओमप्रकाश ने दूरभाष पर बताया है कि उनके विरुद्ध लगाए गए आरोप निराधार है।विद्युत ट्रांसफार्मर खराब की सूचना मिलते ही उसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सुबह नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कर्मी स्थल पर पहुंचा। लेकिन इस के बाद भी सड़क जाम किया गया।