वक़्फ़ संशोधन बिल पर सरकार अड़ी तो देश में मुसलमानों के लिए जीने मरने का सवाल हो जाएगा – अख्तरुल ईमान!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने वक़्फ़ संसोधन विधेयक पर कहा जेपीसी अपना मिजाज नही बदलती है और पार्ल्यामेंट अपनी जीद में आई तो इस देश मे मुशलमनो के जीने और मरने का सवाल होगा, इसके लिए किसी हद तक मुशलमानो को जाना चाहिए।

अगर ये कानून बन गया तो देश मे खाना जंगी करा देगी ये हुकुमत, वक़्फ़ बिल के जरिये ये मुशलमानो को लड़ाना चाहती है तो मुंगेरी लाल के हसीन सपने पूरे नही होने देंगे।

इस बिल के लिए एक एक मुशलमान सर धर की बाजी लगा देगा, किसी भी हालत में इस बिल को पास नही होने देंगे।

बाईट: अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष Aimim

Join us on:

Leave a Comment