आरपीएफ ने रिल्स बॉय को पकड़ा, चोरी के मोबाइल के साथ बनाता था रिल्स।

SHARE:

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार

तुम लोग मारोगे क्या इंस्पेक्टर को? कोई है..हथियार के साथ रिल्स बनाना एक युवक को पड़ा महंगा,आरपीएफ ने रिल्स बॉय को पकड़ा, चोरी के मोबाइल के साथ बनाता था रिल्स।

आज के जमाने में युवक हो या फिर युवतियां सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हो रहे हैं, लाइक कमेंट और शेयर के कारण लोग रिल्स बनाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं, कोई घर के अंदर बना रहा है तो कोई रेल पटरी पर.. कभी-कभी यह रिल्स बनाना लोगों को जान भी गवाना पड़ रहा है।

इसी क्रम में एक वीडियो और भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक गया रेलवे स्टेशन के रेलवे पटरी पर हथियार के साथ रिल्स बना रहे हैं जिसमें एक युवक डायलॉग मार रहा है कि (तुम लोग मारोगे क्या इंस्पेक्टर को? कोई है…) हालांकि जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह वीडियो रेल पुलिस के पास पहुंचा तो उसने इसकी तहकीकात करना शुरू कर दिया और इस मामले में रिल्स बनाने वाला युवक को रेल पुलिस ने पकड़ लिया है युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल पहाड़ के पास रहने वाला 20 वर्ष राहुल खत्री के रूप में पहचान हुई है फिलहाल दो अन्य युवकों के बारे मैं भी जानकारी ली जा रही है।

हालांकि रेल पुलिस ने जांच बढ़ाई तो जांच में पता चला कि रिल्स बनाने वाला युवक अपराधी चरित्र का है और उसके पास से चोरी की भी कई मोबाइल बरामद किए गए हैं कुछ महीने पहले भी इसके और इसके साथियों के द्वारा मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल उस मामले में यह फरार चल रहे थे फिलहाल अब दोनों मामले में रेल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
. ग़या

Join us on:

Leave a Comment