नितीश साथ नहीं आये तो फर्क नहीं पड़ता, तेजस्वी कर रहे अपना काम- लालू प्रसाद का मुंबई रवाना होने से पहले बयान

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

लालू प्रसाद यादव मुंबई के लिए रवाना, तेजस्वी की यात्रा पर दिया बड़ा बयान

पटना एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की सहायता से रवाना होते हुए लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर बड़ा बयान दिया। लालू प्रसाद यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि तेजस्वी यादव ने आज से बिहार का व्यापक भ्रमण शुरू कर दिया है।

लालू यादव ने तेजस्वी की यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह यात्रा बिहार के सभी हिस्सों में जाएगी और लोगों को उनके मुद्दों के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ अब आगे सहयोग नहीं करने की बात की थी। लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

लालू प्रसाद यादव की यात्रा और उनके बयानों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

Join us on:

Leave a Comment