संवाददाता :- विकास कुमार!
6 अपराधी चढा पुलिस के हत्थे। अपराधी के पास से पुलिस एक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,3 बाइक किया बरामद। साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दो जानकारी।
सहरसा से खबर आ रही है जहाँ सहरसा पुलिस ने 6 अपराधी को अपराध की घटना करने से पहले गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,3 बाइक बरामद किया।आज मंगलवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल सदर थाना अध्य्क्ष को गुप्त सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर स्थित एक चाय दुकान पर 6,7 अपराधी अवैध हथियार और गोली के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचा।जहां 7 युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा।जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया और एक युवक भागने में सफल रहा।पकड़ाए युवक की जब तलाशी ली गयी तो 1 पिस्टल,4जिंदा कारतूस,और 4 बाइक बरामद किया गया।
BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।