रिपोर्ट- अमित कुमार!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों एवं कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, सांसद ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा रहे मौजूद
पटना के एक अन्ने मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन की देखभाल को बढ़ावा मिल सके।