पंकज कुमार जहानाबाद ।
प्रदेश के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा एक जाति विशेष पर किए गए जदयू के बैठक में जोरदार हमले के बाद जहानाबाद से लेकर राजधानी पटना तक राजनीति गर्म हो गई है ।मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि अगर सही ढंग से जदयू के कार्यकर्ता एवं नेता गत् लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाते तो निश्चित रूप से जदयू प्रत्याशी की जीत होती। वह यही नहीं रुके उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भूमिहार समाज को जब टिकट दिया जाता है तो समाज एकजुट होकर वोटिंग करते हैं लेकिन यही जब टिकट दूसरे कास्ट अति पिछड़ा को दिया जाता है तो वोट देने में यह समाज आना कानी करता है। यह चलने वाला नहीं है। प्रदेश के मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की हार का ठीकरा भूमिहारों पर फोड़ रहे थे. उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में भूमिहारों को खुल्लम खुल्ला बात कही. नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ जाकर मंत्री ने खूब कास्ट पॉलिटिक्स कर भूमिहारों को सुनाया. भूमिहारों के खिलाफ अति पिछड़ों को भी उकसाने की कोशिश की. नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री ने भूमिहार समाज पर अपना गुस्सा का इजहार किया. अशोक चौधरी के बयान के बाद जहानाबाद की राजनीति में गर्म हो गई है.
जहानाबाद में जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जात-पात की राजनीति करते हैं. क्या नीतीश कुमार ने ऐसा किया कि जहां भूमिहार का गांव होगा वहां सड़क नहीं बनेगी. लेकिन जब आप अतिपिछड़ा को उम्मीदवार बनाते हैं तो भूमिहार लोग भाग जाते हैं. वोट नहीं देंगे. चुनाव के समय ही दिल्ली-मुम्बई घूमने के नाम पर चले जाते हैं. आपकी जाति(भूमिहार) का उम्मीदवार अगर खड़ा है तो आप कहेंगे बढ़िया है. अगर मेरा उम्मीदवार तीन दिन-चार दिन आपके दरवाजे नहीं गया तो आप कहेंगे की खराब है. राजनीत करना है तो उसूल के साथ कीजिए. राजनीति करना है तो वजूद के साथ कीजिए. मुद्दों पर कीजिए. जब हमारे नेता ने निर्णय कर लिया तो हमें उस आदमी के साथ स्टैंड करना है, चाहे वह कैसा भी हो।
अशोक चौधरी ने भूमिहार जाति पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग कलकत्ता, दिल्ली, मुंबई घूम रहे थे वो चाहते हैं कि विधानसभा पहुंच जाएंगे तो यह गलत बात है. उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी. उन्होंने बिना नाम लिए जहानाबाद के भूमिहार नेताओं पर प्रहार किया. मंत्री ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने अगर विकास के कार्य किए हैं तो क्या भूमिहारों के गांव में विकास नहीं हुआ है। सड़कें नहीं बनी हैं । अगर विकास हुआ है तो आप हमें वोट क्यों नहीं दीजिएगा भाई। अशोक चौधरी ने कहा कि हम भूमिहारों को अच्छी तरह से जानते हैं. हमने अपनी बेटी का विवाह भूमिहार से ही किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार हर समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया है नीतीश कुमार कभी जात का राजनीति नहीं किया है मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद जहानाबाद जिले से लेकर राजधानी पटना तक राजनीति हलचल तेज हो गई है।




