बड़ी खबर:- आलोक राज बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बनाये गये !

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!


पटना। बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षित शाखा) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, श्री आलोक राज, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 1989 बैच के अधिकारी, जो वर्तमान में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस अधिसूचना में कहा गया है कि आलोक राज अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के रूप में भी कार्य करेंगे। यह आदेश बिहार के राज्यपाल के आदेशानुसार जारी किया गया है।

अधिसूचना पर हस्ताक्षर एम.एस. रिजवानी द्वारा किए गए हैं। बिहार सरकार के इस निर्णय से आलोक राज को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment