माता-पिता का कार्यकाल याद करें,कौन IAS,IPS दबाव में है एक का भी नाम तेजस्वी यादव बता दे- अशोक चौधरी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए गए ट्रांसफर पोस्टिंग के आरोप पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

चूहा खाकर बिल्ली हज को चली, आईपीएस आईएएस का हाल उनके समय में क्या था, 15 साल तक इन्होंने राज किया, क्या स्थिति का बिहार था सब जानते हैं? माता-पिता कार्य प्रणाली याद नहीं है क्या,कौन IAS..IPS है जो दबाव में है एक का भी नाम तेजस्वी यादव बता दे

नेता प्रतिपक्ष की कुछ गरिमा होती है उस गरिमा का पालन तेजस्वी यादव नहीं कर रहे हैं..

पुख्ता सबूत के साथ आरोप लगाइए,तेजस्वी यादव के धारणा पर बैठने पर भी बोले मंत्री अशोक चौधरी

जातीय गणना का जब निर्णय नीतीश कुमार ने किया तो नीतीश कुमार का पॉलिटिकल डिप्लोमेसी था,नीतीश कुमार ने निर्णय लिया था ना की तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना करवाया

बैठक में यह निर्णय हुआ था,वही तेजस्वी यादव के धरने का कोई मायने नहीं है बोले अशोक चौधरी

जातीय जनगणना में तेजस्वी यादव का कोई रोल नहीं

चिराग की पार्टी बीजेपी तोड़ रही है इस सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा की इसका जवाब उनके पार्टी के लोग देंगे

बाइट:अशोक चौधरी,मंत्री,बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment