किराये के मकान में रह कर चोरी की घटना को अंजाम देकर हो जाते थे फरार, तीन अभियुक्त गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

डी एस पी ने प्रेस प्रतिनिधियों को दिया जानकारी

मधुबनी जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के राजीव रंजन के किराए के मकान से बिकते दिन सोने चांदी के जेवरात एवं कीमती घड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। घटना का उद्भेदन करते हुए सदर डी एस पी राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि पिरीत राजीव रंजन के लिखित आवेदन के आधार पर रहिका थाना कांड संख्या 184/24 अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड का उद्भेदन को लेकर रहिका थानाध्यक्ष की पुलिस द्वारा एक टीम का गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना और अभियुक्तों के निशानदेही पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधीयों का पहचान नुनिया टोल सुरतगंज का बिल्टू साह के 22 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार साह उर्फ बिल्ला,उपेन्द्र चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार उर्फ चम्भा एवं महंथी लाल चौक का रहने वाला प्रेम साह का पुत्र सोनू कुमार तीनों नगर थाना मधुबनी के रूप में किया गया है।
गिरफ्तार के बाद तलाशी के दौरान बदमासो से तीन मोबाइल,अरमानी एक्सचेंज घड़ी, सोने की अंगूठी गलाकर बनाया गया रावा 2 पीस,सोने की अंगूठी 1 पीस,सोने का हनुमानजी लॉकेट 1 पीस,चांदी का बिछिया 2 जोड़ा बरामद हुआ मधुबनी सदर डी एस पी राजीव कुमार आगे बताया है कि सभी बदमाशों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मौके पर रहिका थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार सहित अन्य पुलिस वल मौजूद थें।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें