रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना सिटी में एकतरफ जहाँ हत्याओं का दौर जारी है वही पटना पुलिस रिल बनाने में व्यस्त है।
– सोसल मीडिया पर रील्स बनाने का चस्का हर किसी को लग गया है….रील बनाने के चक्कर में आज-कल लोग अपनी पद कि प्रतिष्ठा भी दाव पर लगा देते हैं.. एक तरफ राजधानी पटना के पटना सिटी के आये दिन हत्या लूट जैसे आपराधिक घटनाएं हो रही है और पटना पुलिस रील बनाने में व्यस्त है।
कुछ ऐसा ही मामला पटना सिटी से सामने आया है…जहां कई पुलिस कर्मी वर्दी में रिल्स बना कर वायरल हो रहे है… वायरल हो रहे वीडियो में पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के चालक का है जहाँ थाना के चालक सियाराम के साथ साथ खुद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और एसआई दारोगा प्रजापति एवं एसआई उत्तम कुमार भी शामिल है। जहां वीडियो में देख सकते है कि मरीन ड्राइव पर चलती गाड़ी में भोजपुरी गानों पर झूमते हुए रील बनाया गया है। एकतरफ मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में जहाँ नवयुवक लापता हो रहे है किसी का लाश बरामद होता है तो किसी लापता को खोजने में पुलिस घुटने टेक रही है। वही इन सब से परे थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर रील बनाने में मशगूल है। वही मेहंदीगंज थाना में लेटे शराब के प्रति पुलिस रील बनाने में व्यस्त है। अब देखना होगा कि इस मामले पर पटना पुलिस के आलाधिकारी मेहंदीगंज थाने पर क्या कार्रवाई करती है। वही पटना सिटी के डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोसी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:- डॉ. गौरव कुमार, डीएसपी 2




