रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना में बड़ा हादसा हुआ है. पटना के पुनपुन इलाके में दीवार गिरने से कई लोगों के दबने की सूचना है. पुनपुन इलाके में दीवार ढहने से कम से कम 25 लोगों के दबने की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस और राहत दल के सदस्य पहुंच गये हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. कई लोगों को मलवे से बाहर निकाला गया है, जबकि अभी भी कई लोग मलवे में दबे हुए हैं. ग्रामीणों की सहायता से पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है. कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.




